

नवगछिया : बिहपुर थाना अन्तर्गत भ्रमरपुर वार्ड नौ निवासी जिच्छो शर्मा के लगभग 22वर्षीय पुत्र राजेश कुमार ने मंगलवार को शाम पांच बजे अपने घर में साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा गया लिया । परिजन के द्वारा जब तक देखा गया तब राजेश की मौत हो चुकी थी । बिहपुर थाना प्रशासन को लगभग आधे घंटे बाद सूचना मिली । मौके पर पहूँचे थाना प्रशासन के द्वारा शव को कब्जे में लेकर देर शाम थाना परिसर लाया गया । मामले की छनबीन की जा रही है ।
