नवगछिया। पुलिस जिले में आगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। क्षेत्र की सभी सीमाओं पर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। बुधवार को भवानीपुर थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर बस स्टैंड, बिरबन्ना चौक के मुख्य मार्ग सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गईं।
जांच के दौरान सभी आने-जाने वाले लोगों की दो पहिया और चार पहिया वाहन की डिक्की एवं जरूरी कागजात की बारीकी से जांच की गयी। बता दें कि नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के आदेश पर सभी थाना क्षेत्र की सीमाओं पर चेकिंग कराई जा रही है। सभी थाना की पुलिस अपने-अपने सीमा पर सतर्कता बरत रही है। इसी तरह रँगरा थाना, नगर थाना नवगछिया, गोपालपुर, इस्माइलपुर, परबत्ता, ढोलबज्ज़ा, कदवा, ख़रीक, नदी, बिहपुर, झंडापुर पुलिस ने भी वाहन चेकिंग की। चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।