बच्चों ने हंगामा करते हुए खाने से किया इंकार
नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत के गरैया गांव के चकगरैया मध्य विद्यालय के मध्यान्न भोजन में पिल्लु निकलने के कारण बच्चों ने हंगामा करते हुए खाना से इंकार कर दिया. बताया गया कि मध्य विद्यालय चक गरैया में एनजीओ की ओर मध्यान्न भोजन में खिचड़ी बनकर आया था. स्कूल के छात्र छात्राओं को खाने पर बिठाया गया . इसी दौरान एक छात्र के थाली में पिल्लु निकल आया. पिल्लु देखकर छात्र छात्राएं हंगामा करने लगे. सभी बच्चों ने खाना छोड़ दिया.
इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के मध्यान्न भोजन बराबर खराब ही आता है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जाता है. बच्चों के थाली में पिल्लु निकल आया. सभी बच्चों ने खाना फेक दिया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिशंकर प्रसाद सिंह चौरसिया ने बताया कि मध्यान्न भोजन में पिल्लु नहीं था. मध्यान्न भोजन में मधुमक्खी के शरीर का पीछला भाग था. इसको दिखाने के लिए एक बच्चा आया था. स्कूल के बच्चों ने हंगामा करते हुए खाना खाने से इंकार कर दिया. सभी खाना को गढ़ा में डाल दिया. खाना एनजीओ से बनकर आया था.