

नवगछिया थाना क्षेत्र नयाटोला में कन्हैया पोद्दार व उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल पति व पत्नी माला देवी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. पड़ोस की गुड़िया देवी गाली गलौज कर रही थी. गाली गलौज का विरोध किया, तो उसके पति विजय पोद्दार, सुनीता देवी, प्रहलाद पोद्दार ने दंपती को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच दंपती को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचायी. कन्हैया पोद्दार ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
