नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्यौहार के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के निर्देश पर प्रतिदिन क्षेत्र की सभी सीमाओं पर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। बुधवार को बिहपुर थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा दुमुहि चौक, महेश सिंह पथ बिहपुर, बर्मासेल चौक, बिहपुर बस स्टैंड, महंत स्थान चौक के मुख्य मार्ग सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गईं। जांच के दौरान सभी आने-जाने वाले लोगों की दो पहिया और चार पहिया वाहन की डिक्की एवं जरूरी कागजात की बारीकी से जांच की गयी।
बता दें कि नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के आदेश पर सभी थाना क्षेत्र की सीमाओं पर चेकिंग कराई जा रही है। सभी थाना की पुलिस अपने-अपने सीमा पर सतर्कता बरत रही है। इसी तरह रँगरा थाना क्षेत्र में रामराज सिंह, नगर थाना नवगछिया में थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह, बिहपुर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। वही झंड़ापुर थाना, गोपालपुर, इस्माइलपुर, परबत्ता, ढोलबज्ज़ा, कदवा, ख़रीक, नदी पुलिस ने भी वाहन चेकिंग की। बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं वाहन जांच को लेकर वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया है लोग अपने कागज को अपडेट कर यात्रा कर रहे हैं ।