गणित से बिहारियों नें विश्व स्तर पर मनवाया लोहा
नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाई गाँव 14 नंबर रोड नवगछिया में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सभा का आयोजन कर गणित के उपयोगिता का पाठ पढ़ाया गया। सभा में विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। शिक्षकों ने गणित सिद्धांतों में सर्वाधिक गणितीय प्रयोग की जाने वाली व सिद्धांतो मे सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली स्थिरांक पाई (π) पर विस्तृत चर्चा की व तथ्यों को समझते हुए सभी छात्र बहुत उत्साहित दिखाई दिए ।
मौके पर गणित के महत्व को एक बड़े स्तर से समझाया बताया गया । यह दिवस है बेहद खास छात्रों में गणित के प्रति जागरूकता बढ़ती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया यूनेस्को के कार्यकारी परिषद ने 2019 ई० मे इस दिन को अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस में घोषणा की थी। इसमें छात्रों में गणित के प्रति उत्साह देखने को मिलता है । गणित ही एक ऐसा विषय है जिस पर बिहार के छात्र-छात्राओं ने विश्व स्तर पर इसे लोहा मनवाया हैं । गणित को बिहारी ने हमेशा अपने माथे पर सजा कर रखा है और यही कारण है कि बिहार के छात्राओं का गणित विषय पर बहुत जबरदस्त नियंत्रण हमेशा रहता है ।