


नारायणपुर : शाहपुर दियारा में गुरूवार की दोपहर बजरंग बली स्थान से रामधुन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. आयोजन समिति के प्रमोद कुमार आजाद ने बताया कि बजरंगबली स्थान से दोपहर बारह बजे कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शाहपुर – चौहद्दी गांव, सिलिंग दियारा, शाहपुर व चहौद्दी दियारा से करीब 125 महिला व युवती कलश यात्रियों का जत्था चौहद्दी दियारा स्थित स्व ब्रह्मदेव मंडल बासा के पास बड़ी गंगा में जल भरा. कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से चलकर विभिन्न बासा होते हुए पुन: रामधुन स्थल पहुंचा. जहां पूजा-पाठ के बाद अखंड रामधुन संकीर्तन की शुरुआत हुई. मौके पर रंजीत मंडल, खंतरी मंडल, अशोक मंडल, हीरालाल मंडल, गौतम यादव , ढ़ोड़ी मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

