नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर डीपीओ सह गोपालपुर के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार ने मध्य विद्यालय बडी मकंदपुर व उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगछिया के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग किया है.बताते चलें कि मध्य विद्यालय बडी मकंदपुर में विद्यालय की व्यवस्था से तंग आकर ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दिया था .दूसरी ओर उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगछिया में ग्यारहवीं की परीक्षा के दौरान मोबाइल के सहारे नकल कर छात्रों द्वारा उत्तर लिखा जा रहा था.प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने पर डीपीओ सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग दोनों विद्यालयों के प्रधानों से मांगा है.
बीआरसी गोपालपुर में उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि विद्यालय के समय हर हाल में शिक्षकों को विद्यालय में रह कर पठन पाठन कराना होगा. विद्यालय में उपस्थिति बना कर अन्यत्र जाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बताते चलें कि इन दो मामले पर जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा संज्ञान लिया गया है ।