


नवगछिया : मिथुन यादव हत्याकांड में घटना के आठ दिन बीतने के पश्चात भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस संबंध में मृतक मिथुन के पिता श्रीकांत यादव ने कहा कि आठ दिन पूर्व मेरे पुत्र को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. किंतु अभी तक एक भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अपराधी मेरी हत्या कर सकते हैं. हम अपराधियों के डर से घर से बाहर नहीं निकलते हैं. अपराधी मंकदपुर चौक से लेकर नवगछिया नयाटोला सक्रिय है. हमारे जानकारों का कहना हैं आप पर ही हमला हो सकता हैं. मिथुन हत्याकांड के आरोपित छुट्टा घूम रहे हैं. यदि पुलिस शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार नहीं करती हैं तो इसके लिए जनता दरवार में गुहार लगायेंगे.

