नवगछिया। जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में शनिवार को एनएसएस के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष के आयु से बड़े मतदाता आने वाले चुनाव के मतदान में भागीदारी को बढ़ावा देना और छात्रों को अपने चुनावी अधिकारों का प्रयोग करने के महत्व के बारे में प्रेरित करना बताया। मतदान जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अन्य युवा एवं युवतियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार ने लोकतांत्रिक समाज में मतदान के महत्व पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने वोट के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति में निहित शक्ति को रेखांकित किया और देश के भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका पर जोर दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितिका गौतम ने मतदाता सूची में पंजीकरण की प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। डॉ रितिका गौतम ने दर्शकों को मतदाता हेल्पलाइन ऐप एवं मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में भी जानकारी दी और इसके उपयोग को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक समेत महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तरकर्मी एवं छात्र छात्राएं शामिल थे।