मारवाड़ी समाज द्वारा निकाली गई बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा के साथ दो दिवसीय श्याम महोत्सव संपन्न
नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में मारवाड़ी समाज के द्वारा श्रीकृष्णा विवाह भवन परिसर में दो दिवसीय श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शुक्रवार की संध्या भगवान श्रीकृष्ण, राधे श्याम खाटू श्याम, राधे राधे की जयघोष के साथ कलकत्ता से आए गायक एवं गायिका द्वारा श्याम महोत्सव के अवसर पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दिया गया। जिसपर श्रद्धालुओ ने भी भक्तिमय माहौल में जमकर थिरके। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे मारवाड़ी ठकुड़बारी परिसर से खांटू श्याम महोत्सव के अंतिम दिन भव्य निशान यात्रा निकाली गयी। जो की बलाहा एवं मधुरापुर बाजार के विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर पुनः कृष्णा विवाह भवन परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। आयोजन समिति के सदस्य संजू लोहिया ने बताया कि यात्रा मधुरापुर बाजार होते हुए काली मंदिर, मधुरापुर से बलाहा राजपूत टोला हनुमान मंदिर से होकर मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी बलाहा पहुंचा। मौके पर निर्मल जैन, प्रदीप जैन, श्याम जैन, लड्डू राम, आनंद बजाज, शुभम बजाज, रंजीत सुल्तानियॉ समेत बड़ी तदाद में मारवाड़ी समाज के महिला-पुरूष के साथ श्रद्धालुओ ने भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस मुस्तैद दिखे।