नवगछिया। बाल विकास परियोजना नवगछिया के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को आयोजित अन्न प्रासन कार्यक्रम में नवगछिया सीडीपीओ चंचला कुमारी के साथ भागलपुर के एडीएम सह निर्वाचित पदाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे। सीडीपीओ ने बताया कि केंद्र संख्या 123, 24 एवं 30 पर अन्न प्रासन कार्यक्रम होना था जिसे समारोह पूर्वक मनाया गया। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में जन्मे नवजात शिशुओं की 6 महीने पूरा हो जाने पर विभाग के द्वारा एक समारोह पूर्वक अन्न प्रासन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें बच्चों के 6 महीने पूरा हो जाने पर उन्हें अनाज देने पोषक आहार देने की जानकारी माता को देना होता है। साथ ही इस कार्यक्रम के मौके पर पोषक आहार की भी जानकारी दी जाती है। इसी के तहत केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
अन्न प्रासन कार्यक्रम में पहुंचे एडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 21, 2024 March 20, 2024Tags: Ann prasan