


नवगछिया : युवती के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर आपत्तिजनक वीडीओ वायरल कर देने की धमकी आरोपित दे रहे हैं. इस संबंध में पीड़ित युवती के बयान पर साइबर थाना नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया साइबर थाना की पुलिस को बताया कि आरोपित ने बिहपुर थाना के मीर टोला बभनगांवा निवासी मु. जावेद ने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती किया. कई बार उसने वीडियो कॉल पर बात भी किया. आपत्तिजन वीडियो बनाकर वायरल कर देने की धमकी दे रहा है. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

