एएनएम के भरोसे चल रहा ढोलबज्जा अस्पताल
नवगछिया। बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा जिला के सीमा क्षेत्र पर अवस्थित ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले कुछ दिनों से चिकित्सक विहीन हो, तीन एएनएम के भरोसे चल रहा है। अगर कोई गंभीर मरीज अस्पताल आ जाए या तो उन्हें जान जोखिम में डालकर नवगछिया जाना पड़ेगा या फिर किसी निजी क्लिनिक में भर्ती होना पड़ेगा। क्योंकि ढोलबज्जा अस्पताल में बिना चिकित्सकों के इलाज संभव नहीं हो सकता। क्योंकि यहां विगत कई वर्षों से कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ बीरेंद्र कुमार का तबादला बांका हो गया है।
वहीं दो वर्षों तक कार्यरत रही एमबीबीएस चिकित्सक डॉ कुंदन रानी भी आठ माह पूर्व यहां से मेडिकल कॉलेज जा चुकी है।
भागलपुर के सांसद भी कर चुके हैं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से चिकित्सक प्रतिनियुक्ति कराने की मांग : गौरतलब हो कि भागलपुर सांसद अजय मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बताया है कि भागलपुर जिलांतर्गत नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया एवं मधेपुरा जिले की सीमाक्षेत्र पर अवस्थित है।
ढोलबज्जा अस्पताल सीमावर्ती क्षेत्र की लगभग तीन लाख की आबादी को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराती है, लेकिन विगत सात माह से यहां एमबीबीएस चिकित्सक का पद रिक्त है। अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सकों की कमी होने के कारण आमजनों को बेहतर इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रही है। पर्याप्त चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों के उपचार के दौरान काफी लंबी लाइन लग जाती है। वहीं ढोलबज्जा अस्पताल में जल्द चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति नहीं होने पर स्थानीय जदयू नेता सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रशांत कुमार कन्हैया ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर जल्द अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती करवाने की मांग की है। अपर मुख्य सचिव के द्वारा बहुत जल्द ही डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कराए जाने का आश्वासन मिला है।