पत्नी ने सोए अवस्था मे हसुआ से प्रहार कर फोड़ा पति का सिर फोड़ा
बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा पीड़ित पति का इलाज
नवगछिया। पुलिस जिलांतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। देर रात कमरे का दरवाजा खुला रखने का कारण पूछने पर गुस्साई पत्नी ने पति के सिर पर हसुआ से जानलेवा प्रहार कर सिर फोड़ दिया। इतना ही नही पत्नी ने पति का गुप्तांग काट देने की धमकी भी दिया है। जिससे पति काफी डरे सहमे हैं। पति का बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है। मामला बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का है। घटना को लेकर पीड़ित पति अनिल कुमार राम पिता स्व बिदेश्वरी दास ने पत्रकारों को बताया कि घटना के अगले दिन बिहपुर थाना में आवेंदन भी दिए लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाई या जांच नही किया गया। अनिल राम ने बताया कि विगत 8 मार्च की आधी रात को परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। इस बीच घर के कमरे का दरवाजा खुला देख पत्नी बिंदु देवी से दरवाजा खुला छोड़ने का कारण पूछा। जिसपर पत्नी उसे गाली-गलौज करने लगी। आधी रात को गांव में शोर गुल न हो, इसलिए उस वक्त अनिल सो गया। बताया कि नींद पड़ते ही पत्नी बिंदु देवी ने घर मे रखा हसुआ लेकर बड़ी ही निर्दयता से पति के सिर पर हसुआ से जानलेवा प्रहार कर दिया और घर से फरार हो गई। सिर पर हसुआ लगते ही अनिल दर्द से तड़प उठा। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हल्ला सुनकर घरवाले व आसपास के लोग जग गए। जबतक लोग अनिल के घर पहुंचे महिला घर से फरार हो गई थी। आधी रात को घायलावस्था में अनिल ने पत्नी को गांव में बहुत खोजबीन की लेकिन वह कही नही मिली। जिसके बाद अनिल अपने तीनों मासूम बच्चों को साथ में लेकर आधी रात को पैदल ही ईलाज कराने घर से चार किलोमीटर दूर बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां उसके सिर पर छह टाकेँ लगाए गए और बेहतर ईलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। अब भी उसके सिर के टांके नही कटे हैं।
पत्नी देती है गुप्तांग काट देने की धमकी
बिहपुर थाना में आवेंदन देने के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाई
पीड़ित अनिल राम ने बताया कि उसकी पत्नी किसी गैर लोगों के संपर्क में है। वह उससे मोबाइल पर बात करने का विरोध करने पर पत्नी उसे भोजन नही देती है। घटना से पांच दिन पूर्व बिहपुर जयरामपुर निवासी बबलू दास की पत्नी (मेरी बड़ी साली) रंजो देवी ने बिंदु को हसुआ से मार देने की बात कहकर गई थी। वही सप्ताह भर भी नही बिता कि बिंदु देवी ने हसुआ से जानलेवा प्रहार कर जान से मारने का प्रयास किया। वही घटना के दूसरे दिन जब बिहपुर थाना आवेंदन लेकर केस दर्ज कराने पहुंचे जहां पुलिस ने आवेंदन रख लिया और पत्नी होने का हवाला देते हुए टाल-मटोल कर उसे घर भेज दिया। अनिल ने बताया कि अगले ही दिन आरोपित बिंदु देवी को जब थाना में आवेंदन देने की बात पता चला तो उसने एक आवेंदन लेकर उस पर झूठा केस दर्ज कराने बिहपुर थाना पहुंच गई। थाना में पुलिस के द्वारा मेलजोल कराया गया लेकिन पत्नी अब भी खुलेआम उसी के घर मे रहकर जान से मारने व जेल भेजने की धमकी देती है। अनिल ने बताया कि हत्या करने की बात कहकर खुलेआम बिंदु देवी ने कहा है कि अभी तो सिर ही काटे हैं, अगली बार गुप्तांग काटेंगे। इससे अनिल राम काफी भयभीत है। वही अंदर ही अंदर तीनों मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है। पीड़ित अनिल राम ने प्रशासन से आवेंदन पर उचित कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाया है।
बारह वर्ष पूर्व तेतरी जिरोमाइल के बिंदु से हुई थी अनिल की शादी
अनिल राम की शादी नवगछिया तेतरी जिरोमाइल के स्व भोला राम की पुत्री बिंदु देवी से हुई थी। शादी के छह माह तक सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। अनिल राम को दो पुत्र पिंटू कुमार 10 वर्ष, गौतम कुमार 08 वर्ष और पुत्री कोमली कुमारी 06 वर्ष है। इस महंगाई में अनिल मजदूरी करने के बावजूद तीनों बच्चों को गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। साथ ही परिवार का अच्छी तरह से भरण पोषण करता है। अनिल ने बताया कि पत्नी का कहना है कि हम मोबाइल पर बात करे या कुछ इसपर रोक लगाएगा तो खाना खाने नही देंगे, घर मे सोने नही देंगे, कई दिन तक अनिल अपने ही घर मे भूखे रह जाता है। वही दिनभर मजदूरी करने घर से बाहर जाता है और शाम सूर्य ढलने के बाद घर लौटता है। बताया कि पूर्व में कई बार मारपीट के क्रम में बिंदु उसको दांत से काटकर जख्मी कर चुकी है। लाठी डंडे व अन्य वस्तुओं से हमला करती है। वही इसके भाई व मायके वालों को शिकायत करते हैं तो उल्टा घर पर आकर मारपीट करते हैं। अनिल रोते हुए कहता है, की हम मजदूरी कर परिवार का उचित परवरिश करते हैं। पत्नी बिंदु देवी सही ढंग से घर मे रहे हमे कोई दिक्कत नही है।
इधर अनिल की पत्नी बिंदु देवी की बहन रंजो देवी पति बबलू दास ने कहा, दोनो के बीच इस तरह की घटना होते रहता है कई बार हम जाकर पंचायत किए हैं। हमपर लगे आरोप गलत है।
इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा, आवेदन के विषय मे जानकारी नही है। पति-पत्नी का मामला है जांचोरान्त दोनो को समझा बुझाकर सुलह कर दिया जाएगा।