नवगछिया। आगामी होली त्यौहार को लेकर के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार गोपालपुर, इस्माइलपुर एवं रंगरा थाना परिसर में गुरुवार को अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने एवं इसमें प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने का जो भी आदेश आया है उसपर ध्यान देने की बात कही। मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से थाना अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में डीजे संचालन नहीं होगा,
साथ ही होलिका दहन एवं होली खेलने के दौरान किसी तरह की भी कोई हुड़दंगबाजी नहीं होगी। इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि किसी भी तरह का हुड़दंग पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगा। हमलोगों ने इसे नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ अन्य कार्रवाई भी किए हैं। वही गोपालपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सख्त निर्देश है कि अगर कहीं पर भी डीजे संचालन होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में सभी लोगों ने कहा है कि किसी भी तरह का कोई हुडदंग कहीं पर नहीं होगा। हमलोग प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।