इंजीनियर ने कहा संवेदक से होगी बात
नवगछिया। सरकारी विद्यालयों में निर्माण कार्य अभी भी दुधारू गाय की तरह है । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर विद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा टाइल्स लगाने के साथ-साथ बेंच डेक्स भी उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन सभी कार्य संवेदक के माध्यम से होने के कारण सभी सामग्री घटिया व गुणवत्ताहीन उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ विद्यालय से सामान वापस भी किया जा चुका है। वहीं इस्माईलपुर के पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं फर्श पर टाइल्स लगाने एवं छत की मरम्मति को लेकर के किए जा रहे कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने के साथ-साथ उदासीनता बढ़ती जा रही है।
इस निर्माण कार्य को लेकर के शिक्षा समिति के लोगों एवं ग्रामीणों ने तत्काल कार्य को बंद कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि टूटा हुआ टाइल्स लगाया जा रहा है। शिक्षा समिति के सदस्य से अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हम लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर के विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव रविदास से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि जो यहां पर कार्य कर रहा है वह अपने मनमर्जी से काम कर रहा है कुछ भी बोलते हैं तो वह मान नहीं देता है औऱ कहता है, इंजीनियर से बात करें। इंजीनियर से जब जानकारी लिया तो इंजीनियरों ने बताया कि हम लोग यहां पर नहीं जाते हैं हमारे घर में कोई बीमार है इसलिए हम चिकित्सक के पास हैं, जाने के बाद ही मालूम होगी। लगभग 5 लाख की लागत से यह मरोम्मती कार्य किया जा रहा है।