


नवगछिया के गोपालपुर
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नवगछिया के सहायक अभियंता ई वरुण कुमार ने इस्माईलपुर थानान्तर्गत केलाबाडी निवासी महेन्द्र मंडल पिता बिशु मंडल पर इस्माईलपुर थाना में मीटर के अलावे तार जोड़कर विद्युत चोरी करने के मामले में दो लाख उनीस हजार पांच सौ चौरासी रुपये जुर्माना के साथ प्राथमिकि दर्ज करवाया है.इस्माईलपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है. वहीं निरीक्षण को लेकर क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है ।

