नवगछिया। इंटर परीक्षा के आए परिणाम में बिहपुर प्रखंड की बेटी ने भागलपुर जिले को गौरवान्वित किया। यहां की एक छात्रा जिला टॉप टेन में शामिल हुई हैं। छात्रा की माता को हर ओर बधाइयां व शुभकामनाएं मिल रही हैं। सफलता की इबादत लिखने वाली बच्ची प्रखंड क्षेत्र के बिहपुर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या- 10 मिल्की निवासी स्वर्गवासी पिता बसी अंसारी व आशा कार्यकर्ता सितारा खातून की बेटी हैं। बिहपुर प्रखंड के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर की छात्रा शबाना खातून जिला में तीसरा स्थान हासिल कर जिला टॉपर बनीं। स्वर्गवासी पिता बसी अंसारी एवं माता आशा कार्यकर्ता सितारा खातून की बेटी शबाना खातून आगे आईएएस बनना चाहती हैं। शबाना खातून को 451 अंक मिले हैं। शबाना ने कहा कि वह आइएएस बनना चाहती हैं।
बता दें कि मध्यमवर्गीय साक्षी के स्वर्गवासी पिता बिहपुर बाजार में चप्पल जूता का एक छोटा दुकान चलाते थे। 2010 में उनका इंतकाल हो गया। जिसके बाद उनकी पढ़ाई व घर की परवरिश सारा भार उनकी माता सितारा खातून पर आ गया। शबाना अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सहित महर्षि मेंही कोचिंग संस्थान के शिक्षक प्रिंस कुमार राय को देती है। शबाना पांच बहन समा परवीन, सलमा खातून, सलीका खातून, साहिन परवीन में तीसरी व एक भाई मो महबूब है। शबाना ने कहा सरकार से सहयोग मिला तो वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर आईएएस बनना चाहती है लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण वह काफी उदास है। मां सितारा खातून 14 वर्षों से आशा कार्यकर्ता का कार्य कर रही है।