नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में बच्चों व युवाओं की टोली ने एक दूसरे के साथ धूल मिट्टी उड़ा कर जमकर धूर खेल खेला. ग्रामीण प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि पूर्वजों की होली के एक दिन पूर्व धूर खेल खेलने की परंपरा है, लेकिन अब समाज में काफी परिवर्तन आ गया है. लोग कृत्रिम रंगों से होली खेलने लगे हैं और धूर खेल खेलने की परंपरा धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. उसी लोक परंपरा को जीवित रखने के लिए गांव के बच्चों और युवाओं के साथ धूर खेल का आयोजन कर समाज को एक संदेश दिया है.
एक दूसरे के साथ धूल मिट्टी उड़ा कर जमकर खेला धूर खेल ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 25, 2024Tags: Ek dusre ke