नवगछिया : होली के मौके पर एक तरफ शराब कारोबारी शराब को खपाने में पूरी सतर्कता के साथ लगे हुए थे तो वही दूसरी ओर नवगछिया पुलिस उन कारोबारियों को पकड़ने के लिए हर संदिग्ध ठिकानों पर ताड़बतोड़ छापेमारी कर कारोबारियों को गिरफ्तार कर रही थी। हर क्षेत्र में लगातार पुलिस की दबिश कारण कारोबारियों व नशेड़ियों में हड़कंप मचा रहा.जहां सोमवार रात बिहपुर थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर के समीप सड़क किनारे झाड़ी में छिपाकर रखा साढ़े तेरह लीटर विदेशी शराब बरामद किया.
बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस कारोबारियों का पता करने में जुटी है. वही दूसरी ओर रविवार को बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगा पार दुधेला दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को 24 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी गुरुदेव मंडल पिता प्रभात मंडल के विरुद्ध शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.