


नवगछिया के रंगरा थाना के भीमदास टोला में पुलिस ने एक देशी कट्टा व गोली बरामद किया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि भीमदास टोला में हुलो मंडल के द्वारा गांव में पुलिस को फायरिंग करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी किया. पुलिस ने हुलो मंडल के घर से छापेमारी करने पर घटना में प्रयोग किया गया देशी कट्टा, एक खोखा एक जिंदा कारतुस बरामद किया. आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

