


नवगछिया पुलिस जिला में पुलिस अपराधियों के मनोबल को कम करने में लगा हुआ हैं वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी पुरन कुमार झा के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन जांच, सघन छापेमारी व समकालीन अभियान के तहत फरार अभियुक्तों, वारंटियों, नशेडियों समेत अपराधियों की गिरफ्तारी व कार्यवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ढोलबज्ज़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम रामपुर के सुधाकर यादव अपने बासा के समीप किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पाकर ढोलबज्जा थानाध्यक्ष दलबल के साथ सुधाकर यादव के बासा के समीप पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा। जिसे मौजूद सशस्त्र बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलासी के दौरान सुधाकर यादव के कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर ढोलबज्ज़ा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

