भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं राजभवन के विरोध के क्रम में आज विश्वविद्यालय क्षेत्र के बांका और भागलपुर जिले के विभिन्न कॉलेजों एवं डिपार्टमेंट में काला दिवस मनाया गया। टीएनबी कॉलेज,मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज,बांका के पीबीएस कॉलेज, नौगछिया के बीएलएस कॉलेज के छात्र अपने कैंपस में हाथों एवं माथे पर काली पट्टी बांधकर कुलपति,राज्यपाल एवं राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी भी की।
विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर पॉलिटिकल साइंस के रिसर्च के छात्रों के साथ विरोध में शामिल हुए,रिसर्च विभाग के विक्की आनंद यादव,मनीष राज,कुमारी सुप्रिया अभिनंदन कुमार,समृष्ठा,कन्हैया राजेश एवं अन्य ने विश्वविद्यालय के वर्तमान स्थिति पर रोष व्यक्त किया।
टीएनबी कॉलेज में गौतम साहू के नेतृत्व में ,मारवाड़ी कॉलेज में.
आदित्य राज,कॉलेज अध्यक्ष सुंदरम सिंह,सत्यम झा ,एवं सुंदरवती महिला कॉलेज में रोजी सिंह,आयुषी घोष कॉलेज अध्यक्ष अमीषा कुमारी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
वहीं पीबीएस कॉलेज बांका में रौशन कुमार एवं नौगछिय में सत्यम कुमार कॉलेज इकाई का नेतृत्व कर रहे थे।
विश्वविद्यालय संयोजक ने बताया कि इस प्रकार के रचनात्मक विरोध आंदोलन अभाविप के तरफ से लगातार होते रहेंगे जबतक की विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति नही मिल जाता है।