अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा महाराणा प्रताप की 491वी जयंती के उपलक्ष में खलीफाबाग चौक पर भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप के तस्वीर पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात दीप प्रज्वलन किया।
एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने बताया कि तमाम कठिनाइयों और संघर्ष में भी किस प्रकार से परिस्थिति से समझौता किए बिना भी स्वाभिमान से जिया जा सकता है ये हमें महाराणा प्रताप से सीखना चाहिए।
परिषद के गौतम साहू राजा यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले कुछ वर्षों से लगातार खलीफाबाग चौक पर हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है आगे भी हमलोग इसी तरह से मनाएंगे।हमें गर्व है कि महाराणा प्रताप जैसे वीर हमारे भारत भूमि पर जन्म लिए।
कार्यक्रम का नेतृत्व निखिल सिंह कर रहे थे।इस दौरान रोज़ी, कुणाल पांडेय,हैप्पी आनंद,आदित्य राज,रोहित सिंह,पीयूष,वैभव सिंह ,रौशन सिंह, रजनीश रंजन, रौनक, नीरज,धीरज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।