- टीबी सेंटर पर कर्मी थे अनुपस्थित, बात आयी सामने दिन के 11 बजे आते हैं और डेढ़ बजे चले जाते हैं
नवगछिया – भागलपुर स्वास्थ्य विभाग की एसीएमओ डॉ अंजना कुमारी ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएचसी कर्मियों को ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के पीएचसी प्रभारी और प्रबंधक को निर्देशित किया. उन्होंने आगामी परिवार नियोजन पखवाड़ा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.
एसीएमओ टीबी सेंटर पर भी गयी, जहां एक कर्मी अनुपस्थित पाया गया. जबकि बात सामने आयी की टीबी सेंटर के अधिकांश कर्मी रोजाना दिन के ग्यारह बजे आते हैं और डेढ़ बजे ही चले जाते हैं. एसीएमओ ने अनुपस्थित कर्मी से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही. अस्पताल की सुविधाओं को लेकर एसीएमओ ने अस्पताल के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक किया. उन्होंने दवाओं की .
उपलब्धता पर अधिक बल दिया और अस्पताल से संबंधित लोगों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि जो भी रोगी यहां आए वे पूरा पूरा दवाई लेकर यहां जाएं, किसी भी प्रकार की दवाई लोगों को बाजार से नहीं खरीदना पड़े. उन्होंने सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को संजीदगी से कार्य करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ बी दास, डॉ बीबी मंडल, अस्पताल परामर्शी अजय कुमार सिंह, परवीन जगन्नाथ, सोनू कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.