नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल और आस पास के क्षेत्रों में गुरुवार को एशियाई जलीय पक्षी गणना की शुरुआत की गयी. गणना का नेतृत्व वन संरक्षक एस सुधाकर कर रहे थे जबकि मौके पर डीएफओ भरत चिन्तापल्ली, पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजीत कुमार, ज्ञानचंद्र ज्ञानी, डॉ प्रो सुनील चौधरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह, अमन कुमार, पूनम कुमारी मौजूद थे.
जानकारी दी गयी है कि टीम ने गोपालपुर के डिमहा, नवगछिया के कटिया धार, गोपालपुर के गंगा प्रसाद झील, खगड़िया के पसराहा में गणना किया गया है. आज जगतपुर में भी गणना किया जाएगा.10 फरवरी से इस कार्य को समाप्त कर लेना है. पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त गणना से पक्षियों की सही संख्या में बारे में पता चलेगा. जानकारी दी गयी है कि इस कार्य के बाद गांगेय डोल्फिल की भी गणना की जाएगी.