नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन के सभागार में रविवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय असरार अहमद मौजूद थे। बैठक में बिहपुर एवं नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर व सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक में एसपी ने बैठक के दौरान पुलिस जिले के सभी थाना की वार कांडो की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने लंबित पाए गए कांड को अविलंब निष्पादित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कांडो में फरार चल रहे अपराधियों को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने हाल के दिनों में घटित हुए आपराधिक घटनाओं को लेकर भी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
एसपी ने कहा कि हल के दिनों में जो घटनाएं घाटी हैं इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो इसको लेकर थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में गतिविधि तेज करने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जमानत पर बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।
एसपी ने बताया कि हाल में हुए अपराधीक घटनाओं के उद्भेदन को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम के द्वारा अपराधिक घटनाओं के उद्भेदन को लेकर काम कर रही है। कुछ घटनाओं का पुलिस टीम उद्भेदन भी कर चुकी है अपराधियों का पहचान भी कर लिया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
एसपी ने कहा कि बीते माह में दर्ज हुए कांडो में पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। कांडो का निष्पादन अच्छा रहा है, अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है। भाड़ी मात्रा में शराब को भी बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि पिछले माह पांच या उससे अधिक कांड के निष्पादन करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।