एनसीसी, एनएसएस और स्पोर्ट्स के प्रमाण पत्रों पर भी नामांकन करने को लेकर हर विभाग में की गई नारेबाजी
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एलएलएम के नामांकन में न्यायसंगत निर्णय नहीं होने के वजह से छात्रों ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शनकारी छात्रों ने काला पट्टा लगाकर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन मे सभी विभाग जाकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।
वही मीडिया से बात करते हुए टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र नेता ओम कुमार ने कहा कि एलएलएन जैसे विषयों पर भी विश्वविद्यालय ने बहुत बड़ी धांधली की है। एलएलएम के विभागाध्यक्ष ने सिर्फ वार्ड को वरीयता देते हुए वार्ड के छात्र का नामांकन किया ।बाकी एनएसएस, एनसीसी और स्पोर्ट्स के प्रमाण पत्र को मानने से इन्कार किया।यह कहीं से सही नहीं है । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि हमारी मांगे हैं जल्द से जल्द जिन छात्रों के पास स्पोर्ट्स ,एनसीसी और एनएसएस के प्रमाण पत्र हैं उन्हें देखकर इस पर भी नामांकन किया जाए जिससे छात्र इन विषयों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
अगर हमलोगों की मांगे नहीं पूरी की गई तो यह आंदोलन और उग्र होगा, इसके लिए हमलोगों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल तक भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे।