गोपालपुर – एएनएम के अड़ियल रवैये के कारण स्वास्थ्य उपकेन्द्र रतनगंज में सोमवार को दिन के बारह बजे के बाद कोविशील्ड का टीकाकरण प्रारंभ हो सका. जबकि ग्रामीण दिन के नौ बजे के बाद से ही उपकेन्द्र पर बैठे हुए थे. सेवा निवृत चौकीदार बटेश्वर पासवान, रामदेव शर्मा, रंजन कुमार, महेश्वर साह व जनार्दन भगत सहित कई महिलायें इंतजार करती पाई गई. जबकि कई लोग अपने घर वापस हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी गोपालपुर में एएनएम रिंकू कुमारी व डाटा ऑपरेटर शंकप ठाकुर, एचएससी धरहरा में एएनएम रिंकू कुमारी डाटा आपरेटर कंचन कुमारी, एचएससी कालूचक में एएनएम विभा कुमारी व डाटा आपरेटर पीयूष रंजन, एचएससी डिमाहा में एएनएम रीता सिंहा डाटा आपरेटर कुमार राज तथा एचएससी रतनगंज में एएनएम सुलेखा कुमारी तथा डाटा आपरेटर विजय कुमार को कोविशील्ड का टीका लगना था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 510 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया.
उन्होंने बताया कि रतनगंज एचएससी की एएनएम के अड़ियल रवैये के कारण टीकाकरण सहित सभी कार्यों अव्यवस्थित होता है. समय समय पर इसकी लिखित शिकायत सिविल सर्जन कार्यालय को दिया जाता है. उक्त एएनएम द्वारा पिछले दो वर्षों से खाता में अपना नाम नहीं चढवाने के कारण राशि को वापस करना पड़ता है. जिस कारण विकास का काम भी नहीं हो पाता है.