


नवगछिया : एटीएम कक्ष से चोरी एक लाख छह हजार पुलिस ने बरामद किया. इस संबंध में बताया गया कि गोपालपुर थाना के रतनगंज निवासी निरंजन पंडित नवगछिया के एक्सीस बैंक से एक लाख छह हजार रूपये की निकासी एटीएम का पीन जनरेट करने के लिए एटीएम कक्ष गया था. एटीएम कक्ष में बेग रखकर पीन जनरेट कर रहा था. एटीएम कक्ष से बीना बेग लिए निकल गया. कुछ देर के पश्चात याद आने पर एटीएम कक्ष गया तो वहां पर बेग मौजूद नहीं था. सीसीटीवी का अवलोकन करने के पश्चात नवगछिया थाना के अप्राथमिकी अभियुक्त चिप्पो सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक लाख छह हजार रूपये बरामद किया. पुलिस ने आरोपित के पास चेकबुक, पासबुक, मोहर भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया.

