


नवगछिया बाजार में यूनियन बैंक के एटीएम में एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिया गया है. पीड़ित नवगछिया थाना के राजेंद्र कॉलोनी के राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि पत्नी रूपम सिन्हा का एसबीआई बैंक में खाता है. एटीएम से रुपये निकालने के लिए नवगछिया बाजार गये थे. वैशाली होटल के पास यूनियन बैंक से एटीएम में रुपये निकालने गये. एटीएम में गलत पिन डालने से रुपये की निकासी नहीं हुई. दूसरे बार पिन डाल कर बैलेंस चेक किया. इस दौरान एटीएम में पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने अपना एटीएम गिरा पंकज से कहा कि आपका एटीएम गिर गया है. एटीएम उठाने के लिए कहा. एटीएम उठाया, तो कहा कि यह मेरा एटीएम है. इस दौरान उसने एटीएम बदल लिया. एटीएम बदल कर उसने मेरे खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिया. नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

