नवगछिया। रंगरा चौक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य विद्यावाचस्पति डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के मार्गदर्शन में जुलाई महीने के तीसरे सुरक्षित शनिवार को खेल-खेल और जीवंत गतिविधियों के माध्यम से अभिनय करके बच्चों ने प्रभावी ढंग से सीखा ठनका से बचाव के अनोखे तरीके।
प्रप्रअ नितेश कुमार की अध्यक्षता में, वरिष्ठ शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, राजेश कुमार व प्रवीण जायसवाल के प्रबंधन में, विद्यालय अध्यापिका अन्नु कुमारी व चंदा कुमारी के सह प्रबंधन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में छात्रहित व विद्यालय हित में कई लाभकारी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शालिनी, ऋतिका, अमृता प्रणव, साक्षी, ब्यूटी, बेबी, मुन्नी, लक्ष्मी, कुंदन, आनन्द, आदित्य, हिमांशु, अंकित, शुभम, बन्टी, रुपेश आदि की भूमिका सराहनीय रहा। मंच संचालन संस्कृताचार्य विद्यावाचस्पति डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी ने किया।