


नारायणपुर – प्रखंड परिसर में सोमवार को आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार के कार्यकाल वेश्म में पीडीएस दुकानदारों के साथ राशन कार्ड में आधार सीडिंग को लेकर बैठक किया गया.आपूर्ति विभाग के संतोष कुमार ने बताया कि अपात्र लाभूक शीघ्र राशनकार्ड जमा कराये.जांच के क्रम में अपात्र पाये जाने पर राशनकार्ड रद्द होगा.लाभूक आधार से राशनकार्ड लिंक करा लें.मौके पर डीलर अरविंद चौधरी, हरेराम शर्मा, पंकज गुप्ता ,नंदन सिंह, राजकुमार पासवान व अन्य उपस्थित थे.
