


नवगछिया – आधार सीडिंग में अच्छा काम करने वाले कर्मी को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया है. समारोह में बताया गया है कि मध्य विद्यालय घुसकी टोला के प्रधानाध्यापक बीएलओ गोपाल प्रसाद शर्मा ने अपने क्षेत्र में 97 फीसदी आधार सीडिंग का कार्य किया है. उन्हें मौके पर ही पुरष्कृत किया गया और अन्य कर्मियों को श्री शर्मा से प्रेरित हो कर उक्त कार्य मे लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री चंदा भारती समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे.
