भागलपुर – गर्मी के दिनों में होने वाले आगजनी की घटना पर रोकथाम को लेकर जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, फायर ऑफिसर विनय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुरे शहरी इलाके में 6 गाड़ियों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया, जागरूकता अभियान भागलपुर के तिलकामांझी, आदमपुर,
मनाली चौक, बुढ़ानाथ चौक, नया बाजार चौक, गोलाघाट चौक, सराय चौक, स्टेशन चौक, ततारपुर चौक अलीगंज चौक, गुरहट्टा चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर चलाकर अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा लोगों को आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कर दिखाया भी गया, इस दौरान आगजनी से बचाव को लेकर पंपलेट भी बांटे गए, इस दौरान फायर ऑफिसर ने आम लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील करते हुए जहां-तहां बीड़ी सिगरेट पीकर ना फेंकने की अपील भी की.