


गोपालपुर :-इस्माईलपुर प्रखंड के कमलाकुंड गांव में अचानक आग लग जाने से मतवाली यादव के घर का सभी सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें काफी तेज थी.जिस कारण लोगों को आग पर काबू पाने में बडी मशक्कत करनख पडी. आग फैलता देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा बालू व मिट्टी -पानी फेंककर आग पर काबू पाया गया. आग सू मतवाली यादव, ज्वाला यादव, भोला यादव, एवं राजेश यादव के घर में रखे सभी सामान जलकरराख हो गए .
