


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मुस्लिम टोला में रविवार की दोपहर बाद हुई आगलगी की घटना में चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया था. मामले में अग्निपीड़ित मनोहरपुर के अलीम अली ने वार्ड सदस्य रौशन अली सहित गांव के ही मो खलील, मो मिराज अली , मो ईरशाद अली , मो नुरो अली पर आग लगाने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में कांड दर्ज कराया. वार्ड सदस्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया.भवानीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.

