


नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के मनोहरपुर गॉव में सोमवार की देर रात्रि करीब एक बजे बिजली का तार गिरने से हुई चिंगारी से अचानक आग लगने से मनोहरपुर निवासी लक्ष्मण शर्मा का फूस का घर समेत भूसा घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना को लेकर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने दुरभाष पर बिजली सब ग्रीड बात कर बिजली कटवाया पुर्व मुखिया उमाकांत शर्मा ने घटना की जानकारी आपदा पदाधिकारी सह सीओ को दुरभाष से जानकारी देते हुए पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है।सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया की राजस्व कर्मचारी के जॉचोपरांत आपदा विभाग की और से सहायता राशि दिया जाएगा।
