


भागलपुर। पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के कालघोराई ग्राम के वार्ड संख्या 4 में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अचानक आग लगने से छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस आग में मनोज मंडल, पप्पू मंडल, संतोष मंडल, सीटू मंडल, विमला देवी और पूजा ठाकुर के घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने सारी सामग्री को नष्ट कर दिया।
घटना स्थल पर कीर्तनिया मुखिया प्रतिनिधि झूंपा सिंह और सलेमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने अधिकारियों को घटना से अवगत कराया और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी।
साथ ही, अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता और जरूरी सामान प्रदान किया जाएगा। इस दौरान वार्ड सदस्य राजेश दुबे, मुनमुन तिवारी, गुड्डू दुबे, पलटन दुबे, शंभु दास, बरमेश्वर तिवारी, चंदन मंडल, संतोष तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने मिलकर प्रभावित परिवारों की मदद की।
