एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था एंव कांवरियों के ठहराव को लेकर रेल विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में अगामी चार जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने मालदा डीवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे| इस दौरान मालदा डीवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने रेल विभाग के अधिकारियों के साथ सुलतानगंज स्टेशन का निरक्षण करते हुए जायजा लिया |
साथ ही एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने रेल विभाग के अधिकारियों को कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था एंव ठहराव स्थल पर समुचित व्यवस्था करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया| वही पुर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व. महेंद्र नारायण सिंह के पुत्र भानु प्रकाश सिंह ने रेलवे स्टेशन परिसर में महात्मा गॉंधी के प्रतिमा जर्जर होने पर ठीक कराने की मांग एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद से करने पर रेल विभाग के द्वारा अपने खर्च पर प्रतिमा को ठीक कराने का आदेश भानु प्रकाश सिंह को दिया गया| इस दौरान एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने मिडिया को.
बताया कि अगामी चार जुलाई श्रावणी मेला प्रारंभ है इसके लिए रेल विभाग के द्वारा कांवरियों के ठहराव एंव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी युद्ध स्तर से की जा रही | इस बार कांवरियों को रेल विभाग के द्वारा श्रावणी मेला इस्पेशल ट्रेन एंव सभी ट्रेनों का ठहराव , कांवरियों को ठहराव स्थल पर समुचित व्यवस्था की जाएगी| कांवरियों को कोई परेशानी नहीं होने की बात कही गई है| इस दौरान रेल विभाग के सीनियर डीसीएम कार्तिक सिंह , डीएससी ए. के.कल्लू, एशियन रमन कुमार मिश्रा स्टेशन डायरेक्टर रमेश चंद्र बिरोली, डीएन 2 विद्युत मंडल ,कोमर्शियल इंस्पेक्टर अमर कुमार ,स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार, बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, आरपीएफ इंचार्ज सहित रेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे|