नवगछिया पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश, सभी अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए. उक्त बैठक में गंभीर कांडों का निष्पादन, राजसात हेतु प्रस्ताव, भूमि-विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा, आई रेड इंट्री, गिरफ्तारी हेतु लंबित कांडों के संबंध में समीक्षा किया गया. इस क्रम में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु निम्न दिशा निर्देश दिया गया. निरोधात्मक कार्रवाई.
दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति स्थापित करने के लिए लाईसेंस की अनिवार्यता. दुर्गा पूजा को लेकर रूट लाईन का सत्यापन. आर्म्स का सत्यापन एवं जमा की कार्रवाई. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति. असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु पंडाल धारकों को निर्देश.पूजा पंडाल बनाते समय ट्रैफिक का ध्यान रखते हुए पूजा का पंडाल बनायेंगे ताकि यातायात बाधित न हो. दुर्गा पूजा मेला में शराब का सेवन या नशा तथा कोई भी बिस्फोटक सामग्री का प्रयोग या आतिशबाजी न करें. पुलिस व प्रशासन की सोशल मीडिया टीम 24 घंटा सभी सोशल मीडिया साईट पर नजर बनाए रखेंगी.