

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन पर रोकथाम के लिए जन जागरूकता फैलाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बड़ी खंजरपुर स्थित अग्नि संभाल भागलपुर परिसर में किया गया।

इस कार्य्रकम मे आग लगने के बाद कैसे बचाव करें और आग को बुझाने के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में गैस सिलेंडर , बिजली से लगने वाले आग के अलावे अन्य कारणों से लगने वाले आग से बचाव व रोकथाम की जानकारियां दी गई l लोगों को मॉक ड्रिल के द्वारा आगजनी के रोकथाम को लेकर जागरूक किया गयाl

इस कार्यक्रम में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, अग्निशमन विभाग के जिला समादेष्टा सह अग्नि समन पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ झा, अग्निशमन भागलपुर पदाधिकारी विनय प्रसाद

सिंह ,अग्निशमन कहलगांव पदाधिकारी विजय कुमार प्रेमी, अग्निशमन नवगछिया पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह के अलावे जीविका दीदी, गैस एजेंसी के मालिक व पेट्रोल पंप के मालिक उपस्थित थे l

