भागलपुर में अगलगी से चार घर जले , लाखों का हुआ नुकसान , बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से फ़स के घर मे लगी आग एक एक कर चार घर जले, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, मामला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मेघल टोला का, तपती गर्मी के बीच भागलपुर में एक बार फिर से आग ने अपना कहर बरपाया है, पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के मेघल टोला में.
आग ने भयानक तबाही मचाई है, फूस के एक मकान में लगी आग ने अपना विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आधा दर्जन घर उसकी चपेट में आ गए, आग लगने से बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल हो गया तो वहीं ग्रामीणों ने एकजुट होकर खुद से बाल्टी में पानी लेकर आग को बुझाने में जुट गए,
घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन इस भयावह आग में चार घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, घर में रखा सारा सामान भी राख में तब्दील हो गया, एक झटके में कई परिवार बेघर हो गए, छोटी सी लापरवाही बड़े दुर्घटना का कारण बन गई। हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।