


नारायणपुर के नगरपारा दक्षिण पंचायत के नगरपारा भेमरी टोला में शुक्रवार रात अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गृह स्वामी को आग लगने की जानकारी तब हुई जब आग की लपटें खपरैल तक पहुंचकर फटफट की आवाज करने लगी। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। देर रात दमकल भी घटनास्थल पर पहुंचा।

अग्निपीड़ित संजय सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड में उनका घर जलकर राख हो गया, जिसमें उनका और उनके भाई वशिष्ठ नारायण सिंह और राजेश कुमार सिंह का सोना-चांदी का जेवरात, अनाज, रुपये-पैसे, कपड़े, बर्तन, जमीन के कागजात सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है। उन्होंने करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये की क्षति होने की जानकारी दी।

सीओ विशाल अग्रवाल ने कहा कि घटना में एक घर जलकर राख हो गया है। राजस्व कर्मचारी से स्थलीय जांच करा ली गई है और पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा।