बिहपुर – हरिओ पंचायत के वार्ड नंबर एक आहुति के 100 घरों में कोसी के बाढ़ का पानी घुस गया है. कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. आहुति में घरों में पानी घुसने से लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. गांव के पंच टिका ऋषिदेव, वार्ड सदस्य मंजू देवी समेत अर्जुन चौधरी, सीताराम चौधरी, राम चौधरी, सुदाम चौधरी, राघो चौधरी व बत्तीस चौधरी ने बताया किसी-किसी घर में जांघ भर पानी है, कही घुटने भर पानी भर गया है. लोग मचान पर खाना बनाने को विवश है. घरों में पानी घुसने के कारण लोगों दवाई, स्वच्छ पानी, शौचालय, जलावन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है.
वहीं इलाका जलमग्न होने के कारण पुशु चारा की समस्या उत्पन्न हो गई. लोगों ने बताया अगर दो दिन और पानी बढ़ गया तो कई घर जलमग्न हो जाएंगे. लोगों ने प्रशासन से अविलंब नाव उपलब्ध कराने का मांग किया. नाव नही रहने से हरिओ व बिहपुर आने काफी परेशानी हो रही है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ने बताया की गोविंदपुर, बड़ी खाल व आहुति के लिये तीन नाव की अविलंब जरूरत है. जिससे मुख्यालय से जुड़ पाएंगे. आहुति के लोगों ने कहा अभी तक कोई सरकारी सहायता नही मिलने से लोगों में आक्रोश है. लोगों जल्दी से जल्दी नाव समेत अन्य सरकारी सहायता उपलब्घ कराने का मांग किया. इस बाबत सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया कर्मचारी से जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे ।