नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर पिछले।दो दिनों से स्थिर होने से इस्माइलपुर के लोगों ने राहत की सांस लिया है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर में 10 सेंटीमीटर कमी आयी है. लेकिन नदी अभी भी खतरे के निशान 31. 60 मीटर से दो सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. हालांकि जल स्तर में कमी आने से प्रखंड में आई बाढ़ की भयावहता पर कोई फर्क नहीं आया है. बाढ़ का पानी अभी भी सड़को पर बह रहा है. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित है. वहीं बाढ़ प्रभावित हुए लोगों के बीच प्रशासन स्तर से राहत वितरण का कार्य आरंभ कर दिया है. इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है.