भागलपुर: शहर के इंटर स्तरीय स्कूलों और कॉलेजों में शुक्रवार दोपहर बाद मेधा सूची जारी कर दी गई। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ। शनिवार से स्कूल और कॉलेजों में भीड़ बढ़ने की संभावना है। नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी है। दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन इसमें विलंब हो गया। स्कूल और कॉलेजों में इक्का-दुक्का ही छात्र-छात्राएं पहुंचे थे।
एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमन सिन्हा ने बताया कि पहले दिन नामांकन नहीं हुआ। लिस्ट को कॉलेज की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। ताकि, छात्र-छात्राओं को दिक्कत न हो। टीएनएबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी और मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुदेव पोद्दार ने बताया कि कुछ बच्चे नामांकन के लिए पहुंचे थे, लेकिन सर्वर धीमा होने के कारण विलंब से लिस्ट डाउनलोड हुई। इधर, मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य डॉ. राधेश्याम राय ने बताया कि कुछ नामांकन को लेकर पहुंचे थे, उन्हें शनिवार को आने के लिए कहा गया है।
आवेदन फॉर्म नहीं भरने वाले बच्चों को मिलेगा मौका
इस बार जिले के 116 इंटरस्तीय स्कूलों में नामांकन होना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सैकड़ों छात्र ने इंटर में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे। ऐसे में उन छात्रों को फिर से नामांकन के लिए फॉर्म भराने का मौका दिया जाएगा। शनिवार से नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचेंगे। 12 अगस्त तक जिले में नामांकन कार्य हर हाल में पूरा करना है।