नवगछिया- बिहार में विपक्षी दलों का महागबंधन राज्य में आज 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी में है। राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि ‘हम लोगों ने आज 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएंगे’।
कृषि कानूनों के विरोध में महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेता इस मानव श्रृंखला में शामिल होंगे। मानव श्रृंखला एन. एच. 31 से, पंचायत स्तर तक बनेगी। भाकपा माले ने भी मानव श्रृंखला में शामिल होने की घोषणा की है।
श्री झा ने कहा कि, “किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की सीमा समाप्त करने, बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर महात्मा गांधी के शहादत दिवस यानी 30 जनवरी को महागठबंधन के आह्वान पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन होना पूर्व से तय है”।
श्री झा ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे एन. एच. 31 पर श्रृंखला विशेष रूप से बनाई जाएगी। जिसमें बेरोजगार नौजवानों, महिलाएं, किसान सहित सभी घटक दलों के समर्थक व नेता मौजूद रहेंगे। नवगछिया में इसकी अगुवाई विपक्ष के नेता शैलेश कुमार करेंगे।