5
(1)

ढोलबज्जा: क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एपीएचसी नवगछिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार के द्वारा मेडिकल टीम को भेज ब्लीचिंग, चूना, गैमेक्सीन के छिड़काव, हेलोजन व लोगों के स्वास्थ्य जांच कराई जायेगी.

डॉ बरुण कुमार ने बताया कि- मेडिकल टीम पहले ढोलबज्जा पंचायत के लूरी दास टोला व अन्य गांव पहुंचेगी. जहां प्रयाप्त समय बचा तो, खैरपुर कदवा पंचायत के भी कुछ गांवों में मेडिकल टीम को भेज दी जाएगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: